Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जिला मुख्यालय के सटे कैली का निवासी सुभांग पुत्र विमलेंद्रु राय डोगरा रेजीमेंट 62 बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स में मेजर के पद पर कार्यरत है. राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में एक आयोजित कार्यक्रम में 8 कीर्ति और 29 शौर्य चक्र भी सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य एंवम केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कर्मियों को प्रदान किए. इनमें से पांच कर्मियों को यह पदक मरणोपरांत प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि शांति काल के लिए अशोक चक्र और कीर्ति चक्र के बाद शौर्य चक्र भारत का यह तीसरा सर्वोच्च  वीरता पदक दिया जाता है.

मेजर शुभांग के घर  गांव जिला पर कीर्ति चक्र मिलने की सूचना मिलते खुशी मनाने लगे. पिछले साल 2022 में जब सेना को बड़गाम के एक गांव में आतंकवादियों के छुपने की खबर मिली तो मेजर शुभांग की अगुवाई में 62 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम मौके पर पहुंची. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी गोलियां चलाने लगे. जिससे उनके बाएं कंधे पर गोली लगी. इसके बवजूद उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया. उनके भय से एक आतंकी  पास के एक घर छुप गया. उसको सेना  ने मार गिराया था. मेजर सुभंग को कीर्ति चक्र मिलने से चंदौली में खुशी से झूम उठे लोग.

रिपोर्टः विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: