वाराणसीः पेरिस की युवती जो काशी घूमने आई थी उसके साथ अभद्रता का मामला सामने आया था. जिसपर आज बड़ी खबर आई है कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मीडिया को बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलाासा किया जाएगा.
आपको बाता दें कि पिछले दिनों एक फ्रांसीसी युवती केदार घाट स्थित गेस्ट हाउस में ठहरी थी. वहीं, गली में मिले किसी गाईड ने उसे दो दिन तक घुमाया और तीसरे दिन एक रेस्टोरेंट में ले गया और वहां उसने बियर में शराब मिलाकर उसे पिलाया जिससे युवती की हालत बिगड़ी और वो बेहोश हो गई. जब युवती होश में आई तो बिस्तर पर नग्न अवस्था में पड़ी थी. चिकित्सक से इलाज के बाद युवती ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.