Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण वह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अक्टूबर को जन्सा,पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र लालधारी राजभर निवासी ग्राम खेवली,पांडेपुर थाना जन्सा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को चोरी कि01 अदद मोटरसाइकिल के साथ बमेरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल 18 अक्टूबर को अपने गांव के बछू की बाग से चोरी किया था। उक्त गिरफ्तारी वह बरामदगी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार थाना जन्सा उप निरीक्षक मोहित वर्मा, कांस्टेबल गुलाब यादव, कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहें.

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: