Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता अलाउद्दीन में आपसी जमीन रंजिश को लेकर विपक्ष के  द्वारा  लाठी डंडे रॉड से जान लेवा हमला किया गया. जिसमें बुरी तरह से घायल मूलचंद यादव व फूलचंद यादव व  लालचंद यादव पुत्रगढ़ स्व छवि नाथ यादव सुरेंद्र यादव व अजीज यादव उर्फ गोलू पुत्रगढ मूलचंद यादव दिनेश यादव व रमेश यादव  पुत्रगढ़ फूलचंद यादव जान लेवा हमला किया गया.

मुझे  और मेरे भाई  महेंद्र यादव  व मेरे पिता जी जित्तू यादव पुत्रगढ़ स्व द्वारिका यादव व रानी यादव पत्नी जित्तू यादव व रेखा यादव पत्नी शिव बाली यादव मेरे घर में जबरदस्ती घुसकर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने लगे. जिसमे मुझे और मेरे परिवार को गंभीर चोटे आई और प्राथी शिवबली यादव के द्वारा लोहता थाने में तहरीर दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: