अयोध्याः नगर निगम में भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती के पूर्व संध्या के अवसर पर मंगलवार को नगर निगम प्रांगण में स्थिति प्रतिमा पर शाम को 5 बजे माल्यार्पण करके श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके विचारो को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम मुख्यरूप से जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से बरिष्ठ साहित्यकार उष्मा, एसएफआई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह,शोएब,बालकिशन यादव,अखंड प्रताप यादव, नीरज सिन्हा नीर, मुजम्मिल फिदा, विनय सिंह,आमीन,जसवंत सिंह,मुक्ता निषाद, दिनेश शर्मा,अजय बाबा,महावीर पाल, कॉम राम दुलारे यादव, भाकपा नेता कॉम रामजी राम यादव,जनौस नेता शिव धर द्विवेदी, ,अजय सोनकर सहित, जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी, अतुल वर्मा दर्जनों युवा शामिल रहे.
माल्यार्पण करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जनौस नेता सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि भगतसिंह युवाओ के आईकॉन है. उनके बताए रास्ते पर युवाओं को चलना होगा. शहीदे आजम भगतसिंह ने साम्रज्यवाद के खिलाफ नारे को बुलन्द करते हुए अंग्रेजो मजबूर कर दिया देश छोड़ने पर और मात्र 23 साल की उम्र में देश के लिए फांसी के फंदे को चूमा. क्रांतिकारियों ने अपने लिए नहीं अपनो के लिए गर्दन कटाई.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी