वाराणसीः थाना रोहनिया अंतर्गत क्षेत्र के जगतपुर पीजी कॉलेज प्लेग्राउंड के समीप सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 2:00 बजे के करिब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला जिसे स्थानी पुलिस रोहनिया थाने ले आई. मृतक का उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है.
पुलिस का मानना है कि व्यक्ति शराब के नशे में रहा होगा जिससे उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, क्योंकि उसके जेब से शराब की शीशी, पारले बिस्कुट का पैकेट, कुरकुरे के पैकेट, साइकिल की चाबी और वैसलीन की डिब्बी प्राप्त हुई है रोहनिया पुलिस मृतक की पहचान जुटाने में लगी है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला