चन्दौलीः इलिया से बारात लेकर बस वाराणसी गई थी बारात से लौटते वक्त छात्रा को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 से 55 लोग सवार थे. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बस सवार बारातियों को बाहर निकाला. इस दौरान 10 बरातियों को चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ति कराया गाया है. मौके से बस चालक फरार हो गया है, सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद मौजूद रहीं. यह घटना बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव की है.