गोपीगंज नगर मे कांजी हाउस टीकापुर के पास राजमार्ग पर जायरिनो से भरी बस व कार की टक्कर मे सड़क के किनारे खड़े युवक के साथ बस सवार कुछ लोग घायल हो गए।घटना मे अनियंत्रित कार गुमटी मे जा घुसी जिसके चलते गुमटी क्षतिग्रस्त हो गया हैl मौके पर पहुची पुलिस कार व बस चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही हैl
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को भोर में अजमेर शरीफ से वापस पश्चिम बंगाल जा रही बस जिसमें जायरिन सवार थे,मीरजापुर तिराहे के आगे उत्तरी लेन से दक्षिणी लेन की ओर घूम रही कार से टकरा गयी,बस की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पटरी की ओर जाकर पेड़ालाल की गुमटी मे भिड़ गईl कार के चपेट में आ जाने से बगल में खड़े सेवा लाल यादव 32 वर्ष घायल हो गए।
गंभीर रुप से घायल युवक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैlमौके पर पहुंची पुलिस बस व कार चालक हो थाना ले गई है। प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो घटना अचानक तेज ब्रेक लेने के कारण हुईlबस में सफर कर रहे शरीफ 60 वर्ष निवासी वीरभूम पश्चिम बंगाल तथा शफीक 50 वर्ष समेत आधा दर्जन लोग मामूली रुप से घायल हुए हैं।
रिपोर्ट- जलीज अहमद