चकिया- काशी वन्यजीव प्रभाग के चकिया रेंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जमसोती में मंगलवार को वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने स्कूली बच्चों और वन कर्मियों के साथ पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।और इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। वही वनकर्मियों के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया।
वहीं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि पौधा हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं। धरती पर बढ़ते प्रदूषण ने प्रकृति का संतुलन बिगाड़ दिया है। ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण धरती के लिए वरदान हैं।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ए के दुबे,वन रेंजर आनंद दुबे,राम आशीष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।