Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

खबर यूपी जनपद चंदौली अंतर्गत दी बनारस पब्लिक स्कूल अतायस्तगंज(साहबगंज) से है जहां पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चे और बड़े बच्चों ने वार्षिक उत्सव में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति करण से लोगों का मन मोहा स्कूल के बच्चे अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, धार्मिक गीत, एवं नाटक के माध्यम से सोसल मीडिया के अवगुणों को प्रस्तुत कर आए हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह ने अपने संबोधन में कहा बच्चों अपने जीवन में हमेसा एक अच्छे व्यक्ति को मित्र बनाना चाहिए हमारे अंदर लाख अवगुण हो अगर हमारा दोस्त अच्छा है तो हम भी अच्छे बन जायेंगे,ऐसे महोत्सव अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं के मनोदशा को भी शुद्धता प्रदान करते हैं  तथा उन्हें आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होते हैं

स्कूल के प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा ने मुख्य अतिथियो एवम पत्रकार बंधुवो को अंग वस्त्र भेट कर  सबका अभिवादन किया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव ने किया
 इस अवसर पर रतीश कुमार, गुलफाम अहमद, मो आलम ,विनोद मौर्य, इबरार अली, सद्दाम खान,नारद चौहान, राजन सिंह,डॉ पूजा सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सजाउद्दीन एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


संवाददाता मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: