Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर आज बुधवार को सुबह 9 बजे मेरी माटी मेरा देश समापन कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में  सभी वार्डो में बृहद रूप में आज़ादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत ``मेरी माटी मेरा देश`` अभियान का समापन कार्यक्रम किया गया ।

जिसमें  घर घर जाकर देश की आज़ादी में शहीद उन सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन वंदन करते हुए। संकल्पित अक्षत (कच्चा चावल) चुटकी भर कलश में एकत्रित किया गया। कलश यात्रा के दौरान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा 'अमृत वाटिका' 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी। कलश यात्रा के दौरान एक पंचप्रण का संकल्प जिसमे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पंच प्रण का संकल्प भी लेंगे।

अभियान में उपस्थित मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह  महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता, मधुकर पांडेय, पार्षद लल्लन सोनकर, जितेंद्र पांडेय प्रीति सिंह अर्जुन शर्मा अर्चना सिंह मुन्ना निषाद अंकित राय रितेश पाल बबलू साहनी विनोद पटेल अभिषेक सिंह, संजय बाल्मिकी राजकुमार सिंह संतोष गुप्ता सुनील गुप्ता विशाल आनंद  सुनील श्रीवास्तव, अरुण ओझा श्याम सेठ मनीष कुशवाहा हंसराज यादव आशीष चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रोशनी 

इस खबर को शेयर करें: