Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः  उद्योगों के विकास से ही देश की अर्थव्यवस्था को विकसित किया जा सकता है।आज देश यदि विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है तो यह औद्योगिक विकास के कारण ही संभव हुआ है। प्रदेश सरकार की  प्राथमिकता  में उद्योग सबसे ऊपर है। यह बातें आज रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चंदौली के औद्योगिक विकास की संभावनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु) जी आयुष , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सैकड़ों उद्यमियों को भरोसा दिलाते हुए कहा। उन्होंने उद्यमियों को हर तरह से सुरक्षा के वातावरण को विस्तार से बताया।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चंदौली श्री निखिल टी फुंडे जी ने उद्यमियों को सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन में किसी भी कठिनाई में तत्काल संज्ञान में लाने एवं निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनपद में सरकार द्वारा उद्योगों के संवर्धन में चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक उद्योग वाराणसी श्री उमेश सिंह जी ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक श्री आर के चौधरी जी ने किया। विषय स्थापना रखते हुए उन्होंने जनपद में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने वाले सभी कारकों एवं आवश्यकताओं पर बल दिया।
कार्यक्रम के आरंभ में संरक्षक श्री शेषपाल गर्ग जी ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेश कुमार चौधरी जी ने किया।अंत में अतिथियों एवं उद्यमियों का आभार प्रकाश संस्था के अध्यक्ष श्री दयाशंकर मिश्र ने किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक विद्युत सब स्टेशन के निर्माण एवं 10 एमबीए के दो टांसफार्मर जिसे एक एक फेस 1 एवं 2 में लगाएं जाने की आवश्यकता है तत्काल व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को श्री राकेश जायसवाल, श्री सुरेन्द्र पटेल,श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेक उद्यमियों ने संबोधित किया।
आईआईए के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश भाटिया जी ने विद्युत कर  में छूट देने में हो रही अनियमितता को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया।
कार्यक्रम में श्री रतन कुमार सिंह,श्री शिवकुमार श्रीवास्तव,श्री पी के शाह,श्री सुनील कुमार अग्रवाल,श्री अंजनी अग्रवाल,श्री भूपेन्द्र अग्रवाल,श्री नरेन्द्र सिंह,श्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: