बांदाः अतर्रा प्रेमी युगल के शव पेड़ की एक ही डाल पर मफलर और दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकते पाए गए. ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए. मृतकों के परिजनों ने एक-दूसरे के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण इसे ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं. जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला खुदकुशी का है. दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर मिल गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
थाना क्षेत्र के समदरिया पुरवा निवासी सुशील उम्र 22 वर्ष पुत्र कमलेश और आराध्या गिरि उम्र 17 वर्ष पुत्री देशराज निवासी चिमनी पुरवा के शव रविवार की सुबह लोधन पुरवा स्थित नहर के किनारे लगे बबूल के पेड़ पर एक ही डाल में मफलर और दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकते शव ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी फेल गई. सूचना पाकर दोनो परिवारों के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शवों को कब्जे में ले लिया. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.
डाग एस्कवायड और फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं, पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनो के पास से मोबाइल बरामद किया है. वहीं, पर पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया है. मृतक युवक के पिता कमलेश का कहना है कि रविवार की सुबह जब उसकी नींद खुली तो देखा सुशील घर पर नहीं था. उसने खोजबीन की तो पता न चलने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी कि उसका बेटा लापता हो गया है. सूचना देने के कुछ ही देर के बाद पता चला कि उसके पुत्र का शव फंदे पर एक युवती के साथ लटकता पाया गया. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, ग्रामीणों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है.
मृतक के पिता का कहना है कि किशोरी के परिजनों ने उसके बेटे की मारपीट कर हत्या कर दी है. उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं. मृतक सुशील दो भाइयों में छोटा था. वहीं मृतका की मां ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि उसकी बेटी शनिवार की रात खाना खाकर उसके साथ ही सोई थी. रात लगभग दो बजे जब वह लघुशंका के लिए जागी तो देखा उसकी बेटी चारपाई पर नहीं थी. सुबह पता चला कि उसका शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला. मृतका के परिजनों ने लड़के पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर थानाध्यक्ष अनूप कुमार दुबे का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनो युगल प्रेमियों ने लोकलाज के भय से खुदकुशी की है. हालांकि मृतक सुशील के पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मृतका के भाई शुभम, आदित्य, बुद्धविलास और पिता देशराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उधर मृतका के परिजनों ने भी लड़के पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
रिपोर्ट- सुनील यादव