लखनऊः उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल मिला और विधानसभा के समस्याओं के बाबत चर्चा की. इस दौरान दीनदयालनगर में लगातार हो रही जाम की समस्या से निजात के लिए सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक एक उपरिगामी पुल का निर्माण,मवई ग्राम सभा मे एक पंप कैनाल का निर्माण,बबुरी में राजकीय अस्पताल का निर्माण कराकर अविलंब चालू करने की मांग,चन्दौली नगर में बस डिपो की मांग,प.कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय,चन्दौली के जीर्णोद्धार व सभी विषयों के पाठ्यक्रम को चालू करने की मांग की गयी.
चन्दौली नगर के मठ वाली सड़क के मध्य 3 किलोमीटर ह्यूम पाइप व इंटरलॉकिंग कार्य की बात भी बताया। मौके पर सभी विषयों को मुख्यमंत्री योगी द्वारा बहुत ही ध्यान से सुना गया और जनहित में पूरा करने का अश्वासन भी दिया गया। मिलने के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री परिचय पूछा और काफी समय भी दिया।
व्यक्तिगत रूप से डा.के एन पाण्डेय को वार्ता के दौरान कार्यों की सराहना करते हुए खूब काम करने व जनता के दुख-सुख में शरीक होने का सुझाव भी दिया। प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के निर्देश पर सम्बंधित विभाग के मंत्रियों से भी मिलकर अपनी मांग रखी। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पाण्डेय, रिंटू सिंह, सियाराम पाठक, संतोष कश्यप, शुभम गुप्ता, संजय कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.