Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सोनभद्रः  पिकनिक स्पॉट के नाम से जाना जाने वाला स्थान अबाड़ी में बना पुलिया अपने आप मे रोना रो रहा हैं.  जिम्मेदार खानापूर्ति कर चलते बने. 
आपको बताते चले कि विकास खण्ड - चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला अबाड़ी में पुर्व पंचायत में बना पुलिया भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया बनने के बाद एक बारिश भी नही झेल पाया.

 पहले मात्र कागज पर बना पुलिया जांच में पता चला कि मौके पर बना ही नहीं हैं. ऐसे में शिकायती जांच में यह सामने आया कि जिनके द्वारा कागज पर खाना पूर्ति की गई हैं उन्हें किसी तहर जमीनी तौर पर बनवाने हैं. खाना पूर्ति करने के लिए मिट्टी डाल कर ह्यूम पाइप डालते हुए मरम्मत कर दिया. जब कि उस रास्ते से पहाड़ियों से बारिश का पानी गुजरता हैं, देखा जाय तो पुलिया पहली बारिश में ही बह गया.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया
 

इस खबर को शेयर करें: