Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः तहसील चकिया सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में  सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ. जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व/भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर फौरन निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का टालमटोल कत्तई न करें. ब्लॉक तहसील थाने आपस में समन्वय से कार्य करते हुए जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो.

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित हो. जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी. सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया. 

इस दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री सुखराम भारती, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी चकिया,उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता चन्द्रप्रभा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीओ डूडा, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, सोसल सेक्टर के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चकिया एवं शहाबगंज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: