शहाबगंज। क्षेत्र के हड़ौरा ग्राम में प्रधानपति नित्या नंद खरवार द्वारा स्कूल के नौनिहाललो को टोपी वितरण किया गया। टोपी पाकर नौनिहाल जहां निहाल हुए वहीं उनके चेहरे पर बड़ी खुशी देखने को मिली। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शहाबगंज एडीओ पंचायत उपस्थित रहे। शहाबगंज एडीओ पंचायत अरविंद सिंह ने कहा लोगो को जरुरत मंद लोगो का सेवा करते रहना चाहिए।
जो बड़ा ही पुनीत कार्य है।और लोगों को इसतरह के कार्यक्रम में आगे आना चाहिए। इस मौके पर स्कूल पर प्रधानाध्यापक ऋषि कुमार मिश्रा,अध्यापक कौशल राज मौर्या, अजय शर्मा, महानंद ,क्षेत्र पंचायत सदस्त डब्लू राजीव सिंह, पंकज सिंह, रमाशंकर, रामपुकार पाण्डेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता मो तसलीम।