Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Raksha Bandhan 2023: पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार आते ही भाई-बहनों के चेहरे पर खुशी खील उठती है। यह त्योहार आते ही बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुंदर-सुंदर राखियां बाजार से खरीद लाती हैं और भाई के कलाई पर राक्षासूत्र बांधती हैं।

हर वर्ष यह पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भाई भी उन्हें उनके लिए उपहार की खरीदारी में जुट जाते हैं।

इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 30 और 31 दो तारीखों को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है। पवित्र त्योहार रक्षाबंधन कुछ जगहों पर 30 अगस्त को मनाया जाएगा तो कुछ जगहों पर 31 अगस्त को। 30 अगस्त को भद्रा काल रात 9 बजे समाप्त हो रही है. इसलिए 31 अगस्त को यह पर्व शुभ मुहूर्त में मनाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में गरीबी दूर करने के लिए रक्षाबंधन पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं।

इस खबर को शेयर करें: