मिर्जापुरः ऐतिहासिक विजय दशमी मेला पंचमुखी महादेव मंदिर बरिया घाट पर मनया गया जिसमें पूरा शहर सजा हुआ था और विगत कई वर्षों से विराट विजयदशमी के दिन बढ़िया घाट में विजयदशमी मेला मनाया जाता है. कोरोना काल के बाद ये इस बार बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया और मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और नगर पालिका के चेयरमैन मनोज जायसवाल मौजूद रहे. सहित जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संतोष गोयल, महामंत्री कई लोग पहुंचे.
जहां पर एक से बढ़ कर एक कलाकार पहुंचे तथा लोगों को आकर्षित भी किया. कलाकार और जनता जनार्दन विजयदशमी का प्रसिद्ध मेला बरिया घाट मिर्जापुर का देखने के लिए मिर्जापुर ही नहीं आसपास के लोग भी आए थे और झालरों की सजावट भी की गई थी. इस वर्ष बहुत ही धूमधाम से एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई तथा यात्रा का समापन भी हुआ.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव