Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : G 20 समिट का डेलिगेशन वाराणसी पहुंचने लगा डेलिगेशन के पहले जत्थे में फ्रांस की मेरीन बोर्डिंग बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची साथ ही भारत के प्रतिनिधि के तौर पर संजय अग्रवाल भी पहुंच चुके हैं। कनाडा के जिल्ले साइंडो प्रतिनिधि भी भारत पहुंच चुके हैं।एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत बनारसी अंदाज में किया गया अंगवस्त्र ओढ़ाकर, रूद्राक्ष की माला पहनाकर मेहमानों का स्वागत किया गया ।मछली शहर के सांसद वीपी सरोज और एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने किया स्वागत। इस अवसर पर मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल पहुंचाने के लिए विषेश रुप से ट्रेंड ड्राइवर तैनात किए गये हैं। जी 20 की पहली बैठक 17  से 19 तक होने वाली है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्रम देकर किया गया स्वागत।

फ्रांस की डेलीगेट मेरीन ब्रोर्डिंग से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मैं पहली बार इंडिया आईं हूं जी 20 समिट में शामिल होने के लिए। वाराणसी में यह समिट हो रहा है।

काशी अपने मेहमाननवाजी के लिए भी जानी जाती है काशी की मेहमाननवाजी का पूरी दुनिया कायल है। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे भारत के प्रतिनिधि संजय अग्रवाल ने बताया कि जी 20 समिट में मैं मिलेट्स पर रिप्रेजेंट करुंगा । हमलोगों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है।इससे पहले भी मैं काशी आ चुका हूं।काशी बहुत अच्छी जगह है।


जौनपुर मछली शहर के सांसद बीपी सरोज से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि g20 में शामिल होने के लिए विदेशी डेलिगेशन आज से पहुंचना चालू हो गया है। डेलिगेशन का पुष्प गुप्त अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला देकर स्वागत किया जा रहा है एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल भी मौके पर मौजूद रहीं। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मेहमान आ रहे हैं हम सभी काशीवासी उसी अंदाज में उनका स्वागत कर रहे हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और साथ ही G20 की अगुवाई भी कर रहा है ऐसे में मेहमानों का यहां पर भव्य स्वागत किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: