Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नगर निगम वाराणसी के पहले मिनी सदन की बैठक का आयोजक टाउन हॉल में किया गया. जहां सदन कार्यकारिणी की कुल 12 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. इसमें बीजेपी के 9 सदस्य समाजवादी से दो कांग्रेस से एक सदस्य चुने गए. सदन के मेयर वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने किया.

इस दौरान अध्यक्षता कर रहे  वाराणसी के मेहर अशोक तिवारी ने सभी पार्षदों को कहा कि काशी के विकास के लिए सब का सहयोग होना अपेक्षित है. जनता की सेवा करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सात सदन पूरी गंभीरता से चलेगा. और जन समस्याओं को पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए महापौर ने भाजपा की ओर से गरिमा सिंह, सुरेश कुमार चौरसिया, राजेश यादव, सुरेश पटेल, अच्छेबर सिंह, मदन मोहन दुबे, कुसुम पटेल, श्याम मौर्य सिद्धू लाल सोनकर
सपा से हारुन अंसारी और प्रमोद राय के साथ कांग्रेश के प्रिंस राय खगोल अन को प्रमाण पत्र दिया गया.

अंत में राष्ट्रगान के साथ सदन की बैठक संपन्न होने की घोषणा की गई. सदन के पूर्व उपसभापति रहे नर सिंह दास को गुरुवार को ही भाजपा दल के उप नेता दल के तौर पर चुना गया. नए उपसभापति का चुनाव किया जाएगा अशोक तिवारी ने इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी 

इस खबर को शेयर करें: