वाराणसीः लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर क्षेत्र स्थित एस0एम0एस0 हेल्थ केयर हॉस्पिटल (SMS Health Care Hospital) बगैर पंजीयन और बिना किसी चिकित्सक के संचालित हो रहा था. अस्पताल के बोर्ड पर जिस चिकित्सक का नाम दर्ज था, उसकी मृत्यु 6 माह पूर्व हो चुकी है, बावजूद के इसके, अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर उनका उपचार भी किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त चिकित्सालय को बंद कराने के साथ ही उनके संचालन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी (Dr. Sandeep Chowdhary) ने बताया कि दासमती देवी पत्नी नत्थू लाल हरिजन निवासी ग्राम छित्तूपुर ब्लॉक काशी विद्यापीठ ने गत दिनों एसएमएस हेल्थ केयर हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत की थी. इस शिकायत पर उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के संचालित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सुरेंद्र वहां उपस्थित थे. पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के बोर्ड पर डॉ एसपीसिंह का नाम दर्ज है उनकी मृत्यु 6 माह पूर्व हो चुकी है.
इससे साफ हुआ कि मृत चिकित्सक के नाम का दुरुपयोग करके अस्पताल चलाया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 2 मरीज भर्ती मिले. जिन्हें अन्य यंत्र उपचार कराने को कहा गया.
सीएमओं ने बताया कि बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के कार्य किए जाने के दृष्टिगत एस0 एम 0 एस 0 हेल्थ केयर हॉस्पिटल छित्तूपुपुर लंका वाराणसी का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही बिना पंजीकरण कराएं चिकित्सा प्रतिष्ठान संचालित किए जाने/चिकित्सकीय कार्य किए जाने के संबंध में सुसंगत धाराओं के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गई है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला