चंदौली: मजदुरों से काम कराने के बाद पुरी मजदुरी न मिलने से नाराज मजदुरो नें शुक्रवार के थानाध्यक्ष से मजदुरी दिलाने की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष ने कहां जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का मरोसा दिलाया. थाना क्षेत्र के पाल पुर निवासी कोमल यादव ने सोनभद्र जनपद के थाना कोन व हाथी नाला से 35 मजदुरों को हरियाला राज्य में सरसों काटवाने के लिये 35मजदूरों को कार्य कराने के लिये भेजा था. कार्य कराने के बाद पुरा पैसा न मिलने मजदुर परेशान है.
मजदुर राम व धर्मेन्द्र ने बताया हम लोग से कार्य कराने के बाद ठेकेदार ने सब पैसा ले लिया और कहां वाराणसी चलने पर पुरा हिसाब दें देंगे. मजदुरों ने बताया की हम लोगों के पैसा नही है. जिससे हम लोग घर जाये. वाराणसी से किसी तरह मजदुर शहाबगंज पहुंच कर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया. थानाध्यक्ष ने कोमल यादव को बुलाकर जानकारी हासिल करने में जुट गयें है. सभी मजदुर थाना परिसर में जुट थे.