Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला /सोनभद्रः स्थानीय डाला सब स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत कोटा में बिजली के आंख मिचौली खेल से परेशान उपभोक्ताओं ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन


सोमवार को डाला सब स्टेशन के अंतर्गत कोटा क्षेत्र के बिजली सप्लाई को डाला से हटवाकर सब स्टेशन जवाडी डांड से करने पर स्थानीयो  ने अवर अभियंता सहित विजली विभाग के इस क्रियाकलाप से नाराज़ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वतर्मान अवर अभियंता को हटवाने की मांग की गई. 


 इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इंडस्ट्रीयल बिल व कोटा फिटर होने के बावजूद विभाग द्वारा हमारे विजली की सप्लाई जवाडी डांड सब स्टेशन से कर दिया गया है.


 जिसके कारण हम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जिसे डाला से किया जाएं हमारे क्षेत्र में तार खम्भे जर्जर हो गया है. जिसको तत्काल ही बदलवाया जाए.  साथ ही डाला अवर अभियंता (जेई) को डाला से हटाया जाए.


इस दौरान विरोध प्रदर्शन में निर्भय चौधरी, आकाश उपाध्याय, आनंद प्रकाश, ब्रह्मानंद, राहुल त्रिपाठी, कमलेश भारती, सुरेश भारती, आशुतोष जयसवाल, दिलीप तिवारी, उमाशंकर शर्मा, जितेंद्र भारती, संजय भारती, आकाश कनौजिया, विकास जायसवाल, रघुवीर यादव, प्रदीप जयसवाल, शशिकांत, दिनेश प्रजापति और देवेंद्र भारती आदि लोग शामिल रहे.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: