चकिया/ चंदौलीः शहाबगंज कस्बा में स्थित दुकानें जीएसटी टीम के छापा मारने की सूचना पर बाजार आंशिक रूप से बंद रही. दुकानदार दुकानों पर ताला लगाकर बाहर बैठे रहे, बाजार बंद होने से कस्बे में खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा. राज्य वस्तु एवं सेवाकर के अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर व्यापारी परेशान हैं. कभी कभी सामान लेने आए ग्राहकों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि टैक्स चोरी व बिना पंजीकरण के संचालित हो रही दुकानों पर एसजीएसटी की टीम छापेमारी कर शिकंजा कस रही है. जिन दुकानों पर पंजीयन नहीं या फिर उन्हें कार्रवाई कर डर सता रही वह दुकानें बंद कर दे रहे हैं. रविवार को शहाबगंज कस्बे में छापेमारी होने की जानकारी से बाजार आंशिक रूप से बंद रहा. टीम के न आने पर शाम में कुछ दुकानें खुली.
रिपोर्ट- मो. तसलीम