चंदौलीः शहाबगज कस्बा में स्थित सिंचाई विभाग के डाकबंगला पर आल इंडिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजुकेटेड एसोशिएशन की बैठक सोमवार को रामभोग शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई. बैठक में नन्द वन्शी (नाई) समाज की समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर दिनेश शर्मा,अमर जीत शर्मा,ऋषि शर्मा,सूरज शर्मा,तरकेश्वर शर्मा,बबलू शर्मा,सोनू शर्मा ,सलीम सलमानी,भोला शर्मा,भानू शर्मा आदि नन्द वन्शी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सन्चालन बबलू शर्मा नन्द वन्शी ने किया.