वाराणसीः भाजपा मंडल रामनगर की आवश्यक बैठक मंगलवार शाम 06:00 बजे श्रीराम एकेडमी रामपुर रामनगर वाराणसी में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के अध्यक्षता में कामकाजी बैठक किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने मंडल प्रभारी मधुकर चित्रांश जी के उपस्थिति में किया । जिसमे आगामी 2024 के चुनाव की दृष्टि से बैठक में आदरणीय मुख्य अतिथि अश्वनी त्यागी जी ने कहा आज काशी को देश मे धार्मिक नगरी से जाना जाता है आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी ने गरीबो को तमाम योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया ।
यही नहीं आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आपके काशी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जमकर खर्च किया। ऊर्जा गंगा पीएनजी परियोजना, रिंग रोड फेज-1, आईपीडीएस, कबीरचौरा के पास हेरिटेज वॉक, बाबतपुर-वाराणसी फोर लेन सहित कई काम पूरे हो चुके हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, यातायात के क्षेत्र में भी जोरदार काम हुआ है। आप सभी इसी कार्यो को लेकर जनता के बीच जाना है तथा साथ में आगामी संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायन वादन नृत्य नाटक में भाग लेंने के लिए प्रेरित कर उनका रजिस्ट्रेशन कराना प्रमुख कार्य है .
बैठक में मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह नंदलाल चौहान अमित सिंह ललन सोनकर सत्येंद्र कुमार 'बीनू' प्रभुनाथ गुप्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव अभिषेक कुमार सिंह पटेल विनोद पटेल महेश पटेल संजय वाल्मीकि भूपेंद्र साहू अर्जुन शर्मा अविनाश चौहान पवन सिंह सुनील श्रीवास्तव देवेंद्र प्रताप सिंह श्याम सेठ रतन देवी शिवम सेठ दीपक सेठ ओम कसेरा आनंद शर्मा चंदन जायसवाल विशाल आनंद नरसिंह मोरया दुर्गा साहनी मानिक लाल वीरेंद्र तिवारी राजाराम खरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।