![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658208888-WhatsApp Image 2022-07-18 at 5.56.52 AM.jpeg)
चंदौलीः स्थानीय नगर पालिका इंटर कालेज के वीर अब्दुल हामिद सभागार में उप्र. भारत स्काउट और गाइड जनपद चंदौली के जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक़्त एस. के लाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अवनीश शुक्ला रहें.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम प्रार्थना शुरू हुआ उसके बाद निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ जैसे पंजीकरण, नवीनीकरण, रोवर रेंजर, स्काउट गाइड, प्रगतिशील प्रशिक्षण, सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सभी विद्यालयों का शत प्रतिशत स्काउट गाइड संस्था में पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कमिश्नर डॉ रामचंद्र शुक्ल जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा. जिला संगठन कमिश्नर गाइड सुश्री अंजू कुमारी जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सैयद अली अंसारी. जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश उषा मौर्य जयप्रकाश रावत भानु प्रताप सिंह महेंद्र कुमार पुष्पा राय फिरोज खान इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सैयद अली अंसारी ने किया.