Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर के पसियांन मोहाल वार्ड संख्या एक में फांसी लगाकर 50 वर्षीय दशरथ सिंह ने जान दे दी. उसका शव गाटर के चुल्ले से लटका हुआ मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मूलरुप से रयपुरा चित्रकूट निवासी दशरथ यहा किराए के मकान में रहते थे.


घटना के बारे में बताया जाता है कि मूल रूप से रयपुरा चित्रकूट के रहने वाले दशरथ सिंह नगर के पसियान बस्ती में द्वारिका प्रसाद मौर्य के मकान में किराए पर लेकर अपने परिवार के साथ रहा करते थे. गुरुवार को दोपहर पीआरबी पुलिस को सूचना मिली कि एक अधेड़ फांसी  लगाकर कमरे में झूल गया है, 


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरबी और गोपीगंज पुलिस चौकी पुलिस में फाँसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 


इस मामले में पत्नी दुर्गा देवी ने बताया कि मीरजापुर जनपद के किसी एक व्यक्ति से उसका पति दो बार में ब्याज पर 50 हजार लिया था. जिसे वह पूरा नहीं दे पा रहा था और उस व्यक्ति के द्वारा बार-बार उसके पति पर पैसा दे देने की दबाव बनाया जा रहे था. आज वह बैंक गई थी पैसे निकालने बैंक बन्द होने पर एक परिचित के घर किसी को देखने चली गयी थी.


जहां उसे सूचना मिली कि पति आत्महत्या कर लिया है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति ब्याज का पैसा भर न पाने पर परेशान रहा करता थे. आशंका जताया उसी कारण आत्महत्या किया. बताते चलें घटना के समय घर में कोई नहीं था, पुत्र सुनील सिंह भी मां के साथ गया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन करने में लग गयी है.

 

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: