Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहा के पास एक निजी अस्पताल के सामने शुक्रवार को ऑटो चालक ने 32 वर्षीय बाइक सवार को धक्का मारा. युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिरा और इतने में तेज रफ्तार नगर निगम के डंपर ने उसे रौंद,दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक का नाम राजेश कुमार यादव था और वह चांदपुर में प्लाईवुड कंपनी के सेल्स मैनेजर था. उसका परिवार दिल्ली में रहता है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले राजेश के बड़े भाई को सूचना दे दी है इस हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया है, उन्होंने भिखारीपुर में अवैध ऑटो स्टैंड हटाने की मांग की है.

राजेश यादव बिहार के मधेपुरा क्षेत्र के मुरलीगंज गंगापुर गांव का मूल निवासी था. उसके बड़े भाई दीपक के अलावा राजेश की पत्नी, दो बच्चे दिल्ली में ही रहते हैं. राजेश चांदपुर की प्लाईवुड कंपनी में सेल्स मैनेजर था और चांदपुर में ही किराए का कमरा लेकर रहता था. शुक्रवार को बाइक से जा रहा था इसी दौरान बेतरतीब ढंग से ऑटो चला रहे चालक ने राजेश की बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद राजेश असंतुलित होकर गिर गया. इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे नगर निगम की कूड़ा गाड़ी डंपर ने उसे रौंद दीया.

 हादसा देख आसपास के लोग आपे से बाहर हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची क्षेत्रीय लोगों का कहना था की भिखारीपुर में अक्सर दुर्घटनाएं होती है तिराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालित होता है. इसके अलावा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं. अभी 3 माह पहले बनारस रेलवे स्टेशन के गेट के सामने कूड़ा गाड़ी ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. क्षेत्र के लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा महापौर से शिकायत कर भिखारीपुर से अभय स्टैंड हटाने की मांग की है. उनका यह भी कहना है कि कूड़ा गाड़ियां दिन में न चलाई जाए.

रिपोर्ट- जगदिश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: