चंदौलीः एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला आया सामने है जिसमें दुर्घटना में घायल युवक का शव बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. जब यह मामला शासन तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ट्वीट कर जांच के निर्देश दिए है. उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है. वहीं, 3 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने का भी निर्देश दिया. यह पुरा मामला चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल का है.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय