![Shaurya News India](backend/newsphotos/1650184152-IMG-20220417-WA0031.jpg)
डीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पावन पर्व पर स्टेशन पर परिसर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा बजरंग बाण एवं हनुमान अष्टक से किया गया किया गया
इस दौरान आनन्द गुप्ता, महेश मधुर,छांगूर जायसवाल, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, राजू बाबा इत्यादि लोगों ने भाग लिया इसके पश्चात भजन का जो कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उसमें सर्वप्रथम आनंद गुप्ता ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुभारंभ किया.
अगली कड़ी में लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का तथा जिसे रामनाम जपना पसंद उसे हर घड़ी आनन्द ही आनन्द है. महेश मधुर ने भगवान की अर्चना करते हुए बाबा तेरे चरणों की अगर धूल भी मिल जाए तथा दुर्गा मैया क होता श्रृंगार हो.
जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि मेरी मां के दर पर देर है अन्धेर नहीं है संदीप कुमार ने कौन मईया गोर बाड़ी कौन मईया करिया तथा मैहर से भैया चुनरिया ले ले अहिआ तथा छांगुर जायसवाल ने मां अम्बे तू है कल्याणी सुनाया.
इस अवसर पर पधारे मधुसूदन माही ने एक पारंपरिक सोहर के बाद ले ले अहिआ ए भईया मैहर से चुनरी, दीवान वर्मा ने जो राम को लाएं हैं. हम उनको लाएं हैं, जिसे सुनकर भक्तगण झुमने पर मजबूर हो गए संतोष पाठक ने याद मेरी बिसराई, मेरे जीवन वन्दन राम, लाल नेत्र गोरा बदन भस्मी रमाये अंग तथा डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा सुनाया कार्यक्रम का विराम आनन्द गुप्ता ने बम-बम बोल रहा है.
काशी से हुआ इन कलाकारों के साथ संगत करने वालोें में राकेश कुमार आर्गन पर, रामानंद पांडेय नाल पर तथा रवि मिश्रा ने पैड पर शामिल रहे. इस अवसर पर सर्व सुरेश विश्वकर्मा, रिटायर्ड गार्ड राजू बाबा,आलोक अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, मनोज कुमार सिंह, आशीष श्रीवास्तव,विजय गुप्ता, मोहन गुप्ता,भरत अग्रहरि, भागवत नारायण चौरसिया, मुकेश गर्ग,बबलू चौहान,अजय पाण्डेय, मनोज जायसवाल, आनन्द गुप्ता, अनिल जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह*गुड्डू*,राजीव गुप्ता, अवधेश केशरी रामाजी, इत्यादि लोग शामिल हुए.