Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुरः कहार धर्मशाला त्रिलोचन महादेव पर युवा परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा सम्मेलन युवा नेता सनी वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।

सभा में मौजूद सभी वरिष्ठ जनों और युवाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने कहा कि कहार समाज की एकता तथा सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य को लेकर कहार महासम्मेलन में युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया जाना चाहिए। युवा सम्मेलन के माध्यम से हमें कहार समाज के युवाओं के पास पहुंचना होगा और एकजुटता के साथ समाज के सुख-दुख में भागीदार बनना होगा। क्योंकि, संगठित होकर ही हम समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। 

युवा सम्मेलन में अन्य अतिथियों ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने भी कहार युवा महासम्मेलन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि संगठित होकर ही हम अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। संगठन में युवाओं की भूमिका मजबूत होना चाहिए। राजनैतिक भागीदारी भी मजबूत हो और समाज की उन्नाति के लिए अच्छी शिक्षा आवश्यक है। 

इस सम्मेलन में युवा नेता सनी वर्मा के आह्वाहन पर जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, वाराणसी, भदोही, मिर्ज़ापुर आदि जनपद के कहार समाज के युवाओं ने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा रमेश चंद वर्मा पूर्व उपज़िला अधिकारी द्वारा त्रिलोचन महादेव कहार धर्मशाला के उत्थान के लिए पच्चास हज़ार सहयोग धन राशि का दान दिया।

युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से सपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल वर्मा, पूर्व उपज़िला अधिकारी डॉ सुरेश वर्मा, युवा नेता सनी वर्मा, सोनल वर्मा, शिवा वर्मा, गोलू वर्मा, श्याम वर्मा, सी के वर्मा, पीएन वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, रामजी वर्मा, अरविंद वर्मा, छात्र नेता शिवम् कश्यप, संतोष वर्मा, रमेशचन्द वर्मा, डॉ प्रमोद वर्मा, वैभव कश्यप, निलेश वर्मा, शंकर प्रसाद योगाचर्या, जवाहर गोंड, लालचंद गोंड के अलावा आदि कहार समाज के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: