![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653636928-WhatsApp Image 2022-05-27 at 1.04.40 PM.jpeg)
वाराणसीः आदमपुर थानां क्षेत्र के काशी थानां क्षेत्र के काशी स्टेशन रोड राजघाट में गुरुवार की शाम को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दी. बताया जा रहा है की सुदीप बनर्जी का पुत्र मृगांग बनर्जी 26 वर्ष जो अपने पिता के संग राजघाट स्थित किराये के मकान पर रहता था. जो अभी कुछ माह पूर्व अपनी पैतृक संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच कर वह किराये पर रह रहा था. आज सायंकाल उसके इकलौते पुत्र ने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी इस दौरान उसका पिता छत पर थे.
जैसे ही वह नीचे आया तो देख कर संन्न रह गया चिल्लाते हुए उसे नीचे उतारा उसके शोर को सुन कर आसपास के लोग भी वहाँ पहुच गए. घटना की सूचना पर पहुची आदमपुर पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे लेकर मंडलीय हॉस्पिटल भेजवाया. मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता की जमीन संबंधित मामले को लेकर कुछ लोगो से अन बन थी. जिसको लेकर उसके पिता को बराबर परेशान किया जा रहा था. जिससे वह लोग काफी तनाव में थे. जिससे परेशान होकर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया.