बांदाः जिला अस्पताल इमरजेंसी में बाहर की दवाओं के बिन उपचार नहीं होता है. प्वाइजन पीकर जिला अस्पताल आए मरीज से बाहर की दवाई मंगाई गई फिर मरीज का उपचार किया गया. डॉ का नाम आकाश बताया जा रहा है. बाहर की दवाए लिखने के मामले मे CMS ने जांच के आदेश दिए है.
रिपोर्ट- सुनील यादव