चंदौलीः एक तरफ चहनियां कस्बा के लोगो को विगत दो माह से जलनिगम का पानी नही मिल रहा है, दूसरी तरफ सैकड़ो लीटर शुद्ध पीने का पानी गढ्ढे में बह रहा है । विभागीय अधिकारीयो की सुस्त रवैये से पानी के लिए चहनियां में हाहाकार मचा हुआ है ।
सरकार द्वारा हर कस्बा,बाजारों व गांवो में शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर करोड़ो रूपये लगाकर अभियान चलाया जा रहा है । किन्तु चहनियां कस्बा के लोगो को विगत दो माह से जलनिगम का पानी नही मिल रहा है । इस शुरुआत की गर्मी में ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । एक तरफ चहनियां कस्बा में लोगो को पानी नही मिल रहा है । तो दूसरी तरफ सैकड़ो लीटर शुद्ध पीने का पानी गढ्ढे में या फिर लोगो के मकान के इर्द गिर्द बह रहा है । विभागीय लोगो द्वारा सुस्त रवैये से कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है.
कस्बा के लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे है । पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव,बृजेश गुप्ता,संजय मोदनवाल आदि लोगो का कहना है कि जलनिगम विभाग व जलजीवन मिशन के अधिकारीयो व कर्मचारियों की लापरवाही से चहनियां कस्बा के लोगो को पानी विगत दो माह से नही मिल रहा है और पानी बेवजह गढ्ढा या फिर इधर उधर बह रहा है । गर्मी में लोगो को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है ।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी