Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगरः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइपलाइन के स्थानीय मुगलसराय पम्प स्टेशन में आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम पाइपलाइन के संस्कृति कम्युनिटी क्लब में विगत 17 जून से 21 जून 2022 तक पांच दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन उप महाप्रबंधक सुमन कुमार, योग गुरु राजेश योगी एवं योग गुरु ज्वाला चौरसिया के करकमलों द्वारा विगत 17 जून को किया गया । 
इस कार्यक्रम में सभी आई ओ सी पाइपलाइन के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया । दिनांक 21 जून को आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया । इस मौके पर योग गुरु राजेश योगी, योग गुरु ज्वाला चौरसिया एवं योग गुरु वसंत जी ने सभी को योग प्राणायाम एवं आसन का अभ्यास कराया.


 योगाभ्यास के उपरांत उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने अपना वक्तव्य रखते हुए बताया कि योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद हैं । योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है । भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है । योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है , जो अब विदेशों में भी फैल गया है । योग के विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है , जिन्होंने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया । 


इसी क्रम में योग गुरु राजेश योगी ने योग विषय विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व भर में लोग स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कर रहे हैं । योग का महत्व कोरोना काल में और अधिक बढ़ गया । जब कोविड लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे जिम बंद हो गए थे तब लोगों ने मन को शांत रखने और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घर पर ही योगाभ्यास किया.

इस खबर को शेयर करें: