Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जिस समय ठहराव के बाद पानी पीने के लिए नीचे उतरे यात्री जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ते समय गिर पड़े पैर फिसल जाने से दो यात्री प्लेटफार्म के नीचे चले गये।

घटना के बारे बताया जाता है कि शनिवार को सुबह ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से पुणे जा रही ज्ञान गंगा अपने नियत समय से लगभग दो घंटे विलंब से पहुचीl ठहराव के दौरान ट्रेन पर सवार दो यात्री पानी पीने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे थेlपानी पीने के दौरान ट्रेन आगे बढ़ने लगी तो दौड़कर ट्रेन के गेट पर लगे हत्थे को पकड़ लिया लेकिन पैर फिसल जाने के कारण आधा शरीर प्लेटफार्म के नीचे चला गया .

जिसे देख यात्रियों समेत रेलवे पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे और शोर शराबा होने लगा,आनन-फानन में आरपीएफ के अजय कुमार सिंह व जीआरपी के अमित कुमार यादव ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर राम सजीवन को दौड़कर सूचना दी स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए चालक से बात कर ट्रेन को रोक दिया तब जाकर यात्रियों को सकुशल वापस ट्रेन पर बैठा दिया गया। एक बार फिर से कहावत चरितार्थ हुई कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: