सोनभद्रः छात्र नेताओं का धरना प्रदर्शन छठवां दिन भी जारी रहा. आज धरना का नेतृत्व पूर्व पुस्तकालय मंत्री रमेश कुमार यादव ने किया और माल्यार्पण का कार्यक्रम वर्तमान छात्र संघ महामंत्री धीरज कुमार यादव ने किया.
धरने पर प्रमुख रूप से बैठे छात्र नेता हरिओम यादव, आदर्श गुप्ता, सत्येंद्र यादव,रामसूरत जायसवाल, विकाक रंजन (शुभम) ,ठाकुर प्रसाद गौड़ रहे. धरना को संबोधित करते हुए छात्रसंघ महामंत्री ने बताया कि महाविद्यालय में हो रहे हैं छात्र-छात्राओं के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जब तक छात्र नेताओं का 10 सूत्री मांग पूरा नहीं हो जाता हैं तब तक यह छात्र नेता धरने पर बैठे रहेंगे. अगर इनकी बात जल्द से जल्द नहीं मानी जाती है तो ये छात्र नेता बहुत ही जल्द आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे और इसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा. सहयोगी के रुप में धरने पर उपस्थित रहे विकास यादव (अंशु ),नीरज यादव, योगेश शुक्ला, सतीश सोनी ,शैलेश गुप्ता, इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया