Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 सुल्तानपुरः आज अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की जान ले ली. उसने क्लीनिक पर ही महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया. जहांअत्याधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार वालों ने हंगामा किया तो आरोपी झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है.


 बताते चलें कि प्राप्त  जानकारी के मुताबिक जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बिरईपुर भटपुरा निवासी सभाजीत निषाद की पत्नी उर्मिला देवी का स्वास्थ्य काफी गड़बड़ था. मुख्यालय से लंबी दूरी और पैसे की तंगी के चलते उसने अखंडनगर थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी संदीप विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा की थाना क्षेत्र के हरथुआ बभनपुर में स्थित क्लीनिक पर ले जाकर दिखाया. आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने उर्मिला को देखकर बताया कि उसकी बच्चेदानी पर सूजन है.


 
 तो वहीं उर्मिला का झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने इलाज शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बीती रात जब महिला की तबियत बिगड़ी तो परिवारीजन उसे लेकर फिर झोलाछाप के पास पहुंचे. आरोप है कि जहां उसने महिला को क्लीनिक के अंदर फर्श पर लिटाया और बच्चेदानी का गलत तरीके से ऑपरेशन कर डाला,जिससे महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा मचा दिया जिस पर ग्रामीण जमा हो गए. थोड़े ही समय में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और स्थिति को संभाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 साथ ही साथ उधर पुलिस के आने की भनक पाकर आरोपी संदीप मौके से भाग तो निकला. लेकिन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और शव को पोस्टमार्टम में भेजकर शेष विधिक कार्यवाही में जुट गई है,वही मृतका के पति ने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है. तो वही महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुदरत ने भी तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों से ममता का साया हटा लिया है.


रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय

इस खबर को शेयर करें: