वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर स्थित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन देवी देवताओं के विग्रह को संरक्षित करने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें हिंदू पक्ष के दावे के मामले पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने आज अपना पक्ष रखा. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से हिन्दू पक्ष के दावे पर रिज्वाइंडर किया गया.
अपना दावा प्रस्तुत करने के दौरान मुस्लिम पक्ष ने तमाम ऐसे कागजात अदालत के समक्ष रखते हुए बताया कि यह मामला पोषणीयता के योग्य है ही नहीं लिहाजा इस को वक्फ ट्रिब्यूनल को ट्रांसफर किया जाए. आपको ये भी बताते चले कि हिंदू पक्ष की तरफ से लगातार अपनी बहस के दौरान बताया गया था मामला जिला न्यायालय में सुना जा सकता है. जिसके लिए हिन्दू पक्ष की तरफ से तमाम कागजात नक्शे भी प्रस्तुत किए गए हैं. अब इस मामले पर कल अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी अपना पक्ष एक बार फिर से रखेगी.
रिपोर्ट- अनंत कुमार