अयोध्याः जिले के नयघाट स्थित फूलपुर मंदिर में बीती रात्रि कुछ दबंग दाखिल हुये जिन्होंने मंदिर में करीब 25 वर्षों से रहा रहें बशीदों को जबरन कमरें से निकाल कर कमरों पर कब्जा करने कि नियत से पहले मार पीटा, फिर निकल जाने को कहा ऐसा न करने पर दबँगों ने उन्हें जान से मार डालने कि धमकी दे रहें। घटना कि तहरीर फूलपुर रानी कोठी के मालिक स्व० रामचंग्नन्द्र केशरवानी कि पत्नी रामदेवी की देख रेख में हैं।
प्रार्थी अपने किरायादार के प्रतिनिधित्व में जब लोग मना करने को आगे आये तो विपक्षीगण आमादा फ़ौजदारी हो गये और मारपीट कर गली गलौज करते हुये लोहे सरिया, लाठी, डंडो से मरने लगे जिसमें राजू केशवानी को गंभीरता चोट आयी जिन्हें श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसी तरह अभी भी अन्य किरायदारों को मंदिर से जाने को कहा जा रहा और साथ ही यह धमकी भी दी जा रहीं हैं अगर बाहर नहीं हुये तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। उधर पीड़ित कि तहरीर पर अयोध्या कोतवाली ने मारपीट कि धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लें लिया हैं। लेकिन अभी भी अन्य किरायदारों को जान से मरने कि धमकी दी जा रहीं हैं।
रिपोर्ट- सोनू चौथरी