वाराणसीः राष्ट्रीय दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए निर्भीक पत्रकारों का आह्वान किया है। मंगलवार को आजादी के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और मानवाधिकारों की सुरक्षा में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है। समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में भी पत्रकारिता एक सशक्त माध्यम है।
इसी कारण प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि यूट्यूब और सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार-प्रसार ने पत्रकारिता के प्रतिमान को बदल दिया है। वर्तमान समय में प्रेस भारतीय राजनीति, समाज, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विकास में महत्त्वपूर्ण एवं प्रभावशाली भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
समाज में फैले भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने में भी पत्रकारिता निर्णायक साबित हो रही है। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को सरकार और प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलता। यह अत्यंत खेदजनक है। पत्रकार प्रेस क्लब ऐसे पत्रकार साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा खड़ा रहता है। पत्रकारों को सच लिखने की स्वतंत्रता से रोका जाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना पत्रकार प्रेस क्लब की प्राथमिकता है। इससे पहले श्री पाठक ने पीपीसी के प्रदेश मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान और वंदे मातरम के बाद कई पत्रकारों ने देशभक्ति के गीत भी गुनगुनाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश दीक्षित,दैनिक परफेक्ट मिशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं पीपीसी के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, पीपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडेय व सोनू सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय कुमार पांडेय, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, वाराणसी मंडल अध्यक्ष आफताब आलम,मंडल महासचिव प्रवीण चौबे,मिर्जापुर मंडल महासचिव साजिद अंसारी,वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष आशीष चौबे, जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय, जिला अध्यक्ष मऊ संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष आजमगढ़ आशुतोष राय, मऊ जिला महासचिव अंजली राय,वाराणसी जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान,जिला संगठन मंत्री कृष्णा सिंह,जिला सचिव आनंद तिवारी,संतोष पांडेय,रामबाबू यादव,जितेंद्र अग्रहरि, जौनपुर जिला सचिव अभिषेक पांडेय,जिला सूचना प्रसारण मंत्री लवकेश पांडेय,कृष्णा पाठक,अरुण मिश्रा,दिलीप दक्ष, प्रशांत पांडेय,पुष्कर दीक्षित,निलय विश्वाश,अजीत राजपूत, अरविंद दीक्षित,जमाल अंसारी, आशीष तिवारी,कुलदीप सिंह,आकाश सरोज,दीपक बारी, संदीप श्रीवास्तव राजेश भारद्वाज,महादेव भारद्वाज, ओम प्रकाश चौधरी,ओमप्रकाश राय,रामदुलारे, मंसूर आलम,आशीष मिश्रा,राजेश सिंह,विवेक यादव,आरके गुप्ता,इकबाल हुसैन,पत्रकार एवं लोकगीत कलाकार अनीश मिश्रा व रोहित त्रिपाठी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विजय तिवारी