Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रयागराजः मकर सक्रांति के दिन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान किया और माघ के मेले का भव्य आलोकित देखने को मिला. शासन-प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद थी  प्रयागराज केशाही ही माघ मेला स्नान लगा था बड़ी संख्या में लोग देश के हर कोने- कोने से  श्रद्धालु आते हैं मां गंगा का स्नान करके आशीर्वाद लेते हैं जो कि हर वर्ष बड़े धूमधाम से बड़े पैमाने पर शाही स्नान लगता है और श्रद्धालु मां गंगा का दर्शन स्नान करके उनका आशीर्वाद लेते हैं.

 जिनमें लोगों ने यह बताया कि मोदी योगी का यह शासन व्यवस्था यह शाही स्नान में चाक-चौबंद थी और स्वच्छता का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया  मां गंगा की संगम स्नान है जो बड़ी संख्या में भारत के हर कोने- कोने से प्रयागराज में माघ के मेले में शाही स्नान करने के लिए आते हैं और मां गंगा का आशीर्वाद लेते हैं.

रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: