![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666427493-WhatsApp Image 2022-10-21 at 23.47.00.jpeg)
अयोध्याः बारुन बाजार में शुक्रवार को स्थित ओ एन एकेडमी एवं सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में धनतेरस के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार अयोध्या आगमन को समर्पित दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावक गण शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे. विद्यालय में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से सुबह से ही रंगोली एवं दीपों को सजाने का काम चल रहा था. जो शाम को अपने पूरे स्वरूप में आ गया.
इसके पश्चात उन्होंने समस्त अयोध्यावासियों से आग्रह किया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री एवं अन्य विशिष्ट जनों का आगमन 23 अक्टूबर को अयोध्या में हो रहा है ,उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जो भी दिक्कतें आ रहीं उसमे सुरक्षा अधिकारियों का पूरा सहयोग करें दीपोत्सव प्रारंभ होने के पश्चातओ एन एकेडमी के विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने कहा कि अयोध्या को विश्व पर्यटन मानचित्र में लाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दीपोत्सव में जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपोत्सव एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि दीपावली का त्यौहार समृद्ध व वैभव का प्रतीक है इसको सभी लोग काफी हर्षोल्लास के साथ मनाएं एवम् अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि अपने घरों के सामने कम से कम 21 दिए अवश्य जलाएं. कार्यक्रम व्यवस्थापक रविंद्र पांडे ने बताया कि दिवाली के दिन हम सभी को आपस के भेदभाव मिटाकर एक साथ आगे बढ़ना चाहिए दिवाली समृद्ध का प्रतीक है दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
इसलिए हमको देश के समृद्ध विकास के बारे में सोचना चाहिए विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे एवम वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने इस मौके पर आए हुए अतिथियों एवं अभिभावक गण का स्वागत किया. दीपोत्सव आयोजन में मौजूद लोगों में विद्यालय अध्यक्ष रामगोपाल पांडे युवा समाजसेवी रवि शंकर तिवारी प्रतिमा पांडे अवंतिका मिथिलेश कीर्ति शकुंतला शालू किरण पूजा लक्ष्मी पल्लवी पायल मुस्कान युवा समाजसेवी सुधांशु मिश्रा छात्रों में प्रियंका अंशिका सिमरन सिद्धार्थ नितिन अंजलि आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी