Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  काशी विश्वनाथ धाम में सेवारत हेड कॉस्टेबल अनिल कन्नौजिया ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। हुआ यह कि परिसर में एक दर्शनार्थी का रुपये से भरा पर्स गिर गया था, जिसमें छह हजार कैश सहित सोने के कुछ सामान थे लिए। आज के समय में जहाँ कुछ लोग पैसे देख कर नियत बदल लेते हैं। वहीं, अनिल रुपये से भरे पर्स को देखकर उसके मालिक को तलाशने लगे। इसके पहले भी अनिल ने ईमानदारी से कई बार दर्शनार्थी के क़ीमती सामान वापस किए हैं। अनिल ने शौर्य न्यूज़ इंडिया को बताया कि यह सब बाबा के आशीर्वाद से संभव होता है। अनिल के ईमानदारी की काफी चर्चा है.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: