Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः  संत निरंकारी मण्डल शाखा रुदौली द्वारा स्थनीय डाक बांग्ला परिसर मे मुक्ति आईसीसी पर्व मनाया गया  सत्संग को सम्बोधित करते हुए  परम  पूज्य पवन माझी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि  स्वतंत्रता का महत्व  जहाँ देश के लिए है वही आत्मा के लिए भी मुक्ति अति आवश्यक है। यह दुर्लभ मानव जीवन मिला ही मुक्ति प्राप्त करने के लिए। 

उन्होंने कहा कि मनुष्य चौरासी लाख योनियों में भटकता हुआ जब मानव तन में आता है तब यह परमात्मा को सतगुरु की कृपा से जान कर  मुक्त हो सकता है। आत्मा अपने मूल को जानकर बंधनों से छुटकारा पा जाती है। सन्त महात्मा इंसान को इसकी प्रेरणा देते है। आज सन्त निरंकारी मिशन सारे विश्व के लोगों को एक निराकार ब्रह्म से जोड़ कर उनका जीवन संवार रहा है। उन्हें भय और भ्रम से मुक्त कर रहा है। 

रूदौली में आयोजित मुक्ति पर्व समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने निराकार प्रभु का यशोगान किया। मुखी श्री राम चंद्र यादव ने सतगुरु के उपकारों के प्रति शुक राना व्यक्त करते हुए हमेशा सन्तों की चरण धूल लेने का आशीर्वाद माँगा। सभी के लिए लंगर प्रसादी की व्यवस्था की गई।
 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: