वाराणसीः 'फूलन के बंगला फूलन के परदा फूलन के परजंक पौडे मदन लजात, देखी नभ चांदनी सिया मन भावनी राम प्रिया सोभा लख हिय न अघात.... आचार्य प्रणीत पदों के गायन के साथ दशरथ राजमहल बड़ा स्थान में ग्रीष्मकालीन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विराजमान भगवान धनुषधारी के फूल बंगले की भव्य एवं मनोरम झांकी सजाई गई। इस झांकी का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ संत-महंत भी पहुंचे। मंदिर के महंत ने आए हुए अतिथियों का रामनामी दे करके स्वागत किया.
आपको बता दे ग्रीष्म कालीन उत्सव का परंपरागत हर वर्ष किया जाता है वही आए हुए महंत ने बताया कि किया हमारे धनुषधारी महाराज राम की फूल बंगले की झांकी हम सब देखने आए हैं और बहुत ही मनोरम क्षण होता है और बढ़ेगी भाग्य से यह क्षण सभी को नसीब होता है.