भदोहीः विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कंपोजिट विद्यालय सागर रायपुर में पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक इन्दु चन्द पाण्डेय ने कहा किपर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा करना आवश्यक है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि पौधों में सिंचाई एवं पोषक तत्वों की कमी न होने पाए। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हरियाली जरूरी है।पेड़ पौधे वातावरण के अनुकूलन में सहायक होते हैं।
आज की युवा पीढ़ी को कंप्यूटर के साथ-साथ पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तभी धरती पर रहने वाले जीव जंतु के साथ मानव समाज भी सुरक्षित रह पाएगा।पौधरोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक इन्दु चन्द पाण्डेय,रमेश कुमार मौर्य, विजय प्रकाश,सुनीता देवी, शालू, छोटेलाल,सूबेदार तिवारी, कृष्ण कुमारी सहित अभिभावक एवं बच्चों ने लाइफ प्रतिज्ञा भी किया।
रिपोर्ट- जलील अहमद