आगराः थाना जगदीशपुरा क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 1 में श्रीमती मंजू जैन पत्नी ओमप्रकाश तथा ओमप्रकाश जैन पुत्र मंगल ने पूरन सिंह सिकरवार की दुकान पर पिछले 3 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। दुकान मालिक पूरन सिंह 72 वर्षीय शिक्षा विभाग से रिटायर्ड प्रधानाचार्य है, जो कि कैंसर से भी पीड़ित हैं। पूरन सिंह सिकरवार का कहना है कि उनका किराएदार ओमप्रकाश ना तो किराया देता है और ना ही पिछले बिजली के बिल का भुगतान करता है, और जब भी ओमप्रकाश से दुकान खाली करने की बात बोली जाती है तो वह दुकान मालिक पूरन सिंह सिकरवार वह उनकी पत्नी रामवती सिकरवार को जान से मारने की धमकी तथा भद्दी भद्दी गालियां देता है। पूरन सिंह सिकरवार अपनी पत्नी के साथ 72 वर्ष की आयु में इंसाफ के लिए थाने,चौकियों, एवं प्रशासन के हर अधिकारी के पास चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक दंपत्ति को इंसाफ नहीं मिला। पूरन सिंह सिकरवार का कहना है कि ओमप्रकाश जैन उनके ऊपर पूर्व में भी हमले करा चुका है। ज्ञात हुआ है कि मामला कोर्ट में भी लंबित है। बताया गया पूर्व में किराएदार ओम प्रकाश एवं पूरन सिंह सिकरवार के मध्य थाना जगदीशपुरा में एसएचओ शंकर पांडे की मौजूदगी में लिखित में राजीनामा हुआ था, जिसमें ओमप्रकाश ने 1 माह की मोहलत मांगी थी दुकान खाली करने एवं सारा हिसाब-किताब चुकता करने के लिए, परंतु आज 6 माह बीतने के उपरांत भी नतीजा शून्य ही रहा। क्या पुलिस प्रशासन एवं समस्त अधिकारीगण किसी भी प्रकार का फैसला लेने के लिए सक्षम नहीं रहे? यह कहना चाहिए कि उनकी जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है।
रिपोर्ट- अखिलेश यादव